जिले के बारे में
शामली एक नया बना जिला है जो कि इससे पूर्व मुज़फ्फरनगर जिले का चर्चित तहसील हुआ करता था . ये पहले प्रबुद्धनगर जिले के नाम से अस्तित्व में आया था. यह दिल्ली -सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली से 100 किलोमीटर , सहारनपुर से 65 किलोमीटर एवं मुज़फ्फरनगर से 38 किलोमीटर दूरी पर अवस्थित है . यह पूर्व मे मुज़फ्फरनगर, पश्चिम मे हरियाणा ( पानीपत ), उत्तर मे सहारनपुर एवं दक्षिण मे बागपत जिले से घिरा हुआ है.
पौराणिक कथा के अनुसार , द्वापर युग मे कुरुक्षेत्र युद्ध मे हस्तिनापुर से जाते समय श्रीकृष्ण ने हनुमान धाम मे विश्राम किया था एवं पुराने कुवें का शीतल जल ग्रहण किया था . कुछ कथाओं के अनुसार यह नगर कुन्तीपुत्र भीमसेन के द्वारा बसाया गया था .
प्राप्त सबूतों के अनुसार, मराठा सेनानियों ने इस जगह को अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई मे अपनी छावनी के रूप मे प्रयोग किया था . स्वतंत्रता सेनानियों ने इसे अपने छिपने के लिए एक सुरक्षित जगह माना था . अंग्रेजी सत्ता के समय स्वतंत्रता सेनानियों ने ” पुरानी तहसील ” को जलाकर 1857 की क्रांति का उद्घोष किया था एवं अपनी क़ुर्बानी दी थी.