सूचना का अधिकार का मुख्य उद्देश्य नागरिको को सशक्त बनाना एवं सरकार के कामकाजों में पारदर्शिता लाना,जवाबदेही की भावना जागृत करते हुए भ्रस्टाचार पर अंकुश लगाना है, ताकि प्रजातंत्र अपने सही रूप मे जनता के सामने आ सके I यह सच है की एक जागरूक एवं सूचनाओ से लैस नागरिक सरकार के कामकाजों से भलीभांति परिचित होगा एवं सरकारी तंत्र पर आवश्यक निगरानी रख सकता है ताकि सरकार जनता के प्रति जवाबदेह बनी रहे I यह कानून सरकार के कार्यकलापो से जनता को सूचित करने में एक महत्वपूर्ण कदम हैI